शेयर बाजार को आगे चलकर आउटपरफॉर्म करेंगे फाइनेंशियल स्टॉक: राहुल शाह

शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में मजबूती के साथ नजर आए. सेंसेक्स पहली बार 62 हजार का स्तर पार कर के 62,100 पर खुला. निफ्टी 18,600 के ऊपर दिखा. कुछ देर हुई तेज बिकवाली के बाद निफ्टी 40,000 के नजदीक पहुंच गया.

शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के राहुल शाह ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘बाजार मजबूत नजर आ रहे हैं. फाइनेंशियल आगे चलकर आउटपरफॉर्म करेंगे. निवेशकों को अच्छे स्टॉक्स में पैसे लगाने चाहिए.’

शाह ने कहा कि जिन स्टॉक में पहले ही तेज रैली आ चुकी है, उनमें टाटा पावर शॉर्ट-टर्म के लिए अंडरपरफॉर्म कर सकता है. हालांकि, लॉन्ग-टर्म में इससे अच्छे रिटर्न मिलेंगे. IRCTC के लिए उनका कहना है कि यह एक मोनोपॉली बिजनेस है. भविष्य में भी यह मजबूती दिखाएगा.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Bank of Baroda | खरीदें | लक्ष्य : 120 | अवधि : 6 महीने

SAIL | खरीदें | लक्ष्य : 175 | अवधि : 6 महीने

Published - October 19, 2021, 03:46 IST