भारतीय शेयर बाजार लगातार रफ्तार के मोड में बने हुए हैं और दोपहर के कोराबार के वक्त ये ऑल-टाइम हाई लेवल्स पर बने हुए थे. दोपहर को कारोबार के वक्त BSE सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर करीब 53,050 अंक पर पहुंच गया था. दूसरी ओर, निफ्टी50 15,900 पर पहुंच गया था.
दोपहर 3.10 बजे पर S&P BSE सेंसेक्स 46 अंग गिरकर 52,879.55 अंक पर चल रहा था, दूसरी ओर, निफ्टी50 18.40 अंक गिरकर 15,815.95 अंक पर कारोबार कर रहा था.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के राहुल शाह ने मनी9 से मार्केट की दिशा के बारे में बात की.
शाह ने कहा, “फाइनेंशियल्स यहां से इस रैली की अगुवाई करेंगे और पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक दोनों में ही तेजी रहेगी. निवेशकों के लिए इसमें मौका हो सकता है.”
इस वक्त कौन सी थीम सबसे आकर्षक लग रही है, इस पर शाह ने कहा, “रीटेल और ऑटो सेक्टर आकर्षक लग रहे हैं. मैं आदित्य बिड़ला फैशन रीटेल और ऑटो में मारुति और टाटा मोटर्स को तरजीह दूंगा.”
उन्होंने कहा, “मैं अभी भी एविएशन स्टॉक्स से बचने की सलाह दूंगा क्योंकि क्रूड प्राइसेज के दाम 3 साल के हाई पर हैं और ये चिंता का एक बड़ा विषय है.”
स्टॉक सिफारिश
ग्रासिम इंडस्ट्रीज | बाय | टारगेटः 1800 | अवधिः 6 महीने
SBI | बाय | टारगेटः 580 | अवधिः 6 महीने