शेयर बाजार में फाइनेंशियल स्टॉक्स लाएंगे अगली रैली: नीलेश जैन, सेंट्रम ब्रोकिंग

Share Market Outlook: शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की

  • Team Money9
  • Updated Date - October 26, 2021, 11:20 IST


घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले. IT और PSU बैंकिंग स्टॉक्स की मजबूत के चलते बाजार में दम देखने को मिला. ब्रॉडर मार्केट भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाते नजर आए. शुरुआती ट्रेड में मिडकैप में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.9 फीसदी की तेजी दिखी.

शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘मौजूदा स्थिति में फाइनेंशियल्स अधिक मजबूत दिख रहे हैं. मोमेंटम का लाभ उठाने के लिए PSU बैंक सेक्टर में निवेश किया जा सकता है.’

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Ultratech Cement | खरीदें | स्टॉप लॉस : 7050 | लक्ष्य : 7450

Bank of Baroda | खरीदें | स्टॉप लॉस : 95.5 | लक्ष्य :103

United Spirit | खरीदें | स्टॉप लॉस : 825 | लक्ष्य : 870

Published - October 26, 2021, 11:20 IST