अधिकांश पेशेवरों के लिए, पेशेवर जीवन के शुरुआती दिनों में बचत (Financial Planning) जरूरी चीजों में नहीं आती है. लोग बचत नहीं करते हैं. लोग विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने आने वाले दिनों के लिए बचत की प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. मनी9 हेल्पलाइन ने इस बारे में प्लान अहेड वेल्थ एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ विशाल धवन से बात की. इस दौरान उन्होंने मनी9 के दर्शकों के सवालों के जवाब दिए, साथ ही बताया कि किस तरह से करियर के अंतिम चरण में फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) की बेहतर समझ हासिल करने में मदद मिल सकती है.
उनके मुताबिक, 50 का दशक एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है. इस स्तर पर फाइनेंशियल प्लानिंग में कोई भी चूक महंगी साबित हो सकती है, क्योंकि उनकी भरपाई के लिए ज्यादा समय नहीं बचेगा. लोगों को कर्ज कम करने पर ध्यान देना चाहिए और निवेश रणनीति के संबंध में संतुलित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.