फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट से मिलेगी महिलाओं को आर्थिक आजादी

एक सही फाइनेंशियल प्लानिंग महिलाओं को ना केवल आर्थिक आजादी देती है बल्कि वह उनके सपनों को पूरा करने में मदद भी करती है.


महिलाओं को घर की फाइनेंस मिनिस्टर कहा जाए तो वह गलत नहीं होगा. महिलाएं घर ही नहीं बल्कि बाहर भी फाइनेंशियल प्लानिंग करने में माहिर होती हैं. एक सही फाइनेंशियल प्लानिंग महिलाओं को ना केवल आर्थिक आजादी देती है बल्कि वह उनके सपनों को पूरा करने में मदद भी करती है. मनी9 की हेल्पलाइन के जरिए कॉलर्स को उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग से संबंधित सवालों और उनकी समस्याओं का समाधान किया ProMore Fintech’s की को-फाउंडर निशा संघवी नेः

मेरा वर्तमान पैकेज 6.2 लाख रुपये है. मैं मिराए एसेट टैक्स सेवर और एक्सिस लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड में इन्वेस्ट करती हूं. मेरा गोल एक 1.5 साल बाद नया घर खरीदने और 20 साल में 2 करोड़ रुपये जमा करने का है. मेरे पास मेरी कंपनी का इंश्योरेंस है. मुझे अपने गोल को पूरा करने के लिए गाइड करें.

आंचल देसाई, मुंबई

आपको टैक्स सेविंग ईएलएसएस( ELSS) फंड में अपने एसआईपी (SIP) को 3 साल के लॉक-इन के लिए जारी रखना चाहिए. घर की डाउनपेमेंट देते समय अपको देखना चाहिए कि लॉक-इन कितना पैसा मिलेगा. 20 साल में 2 करोड़ रुपये जमा करने के लिए, आपको 26,000 रुपये हर महीने इन्वेस्ट करना होंगे, अगर 10% का औसत रिटर्न लेते हैं तो. आपको यह भी देखना चाहिए कि क्या आपकी कंपनी आपको नौकरी छोड़ने पर इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने की परमिशन दे रही है. अगर कंपनी परमिशन नहीं दे रही है तो आपके पास एक स्टैंडअलोन बीमा पॉलिसी होनी चाहिए.

मैंने अभी हाल ही में नई जॉब जॉइन की है. मैं हर महीने म्यूचुअल फंड और इक्विटी में इन्वेस्ट करना चाहती हूं. इन्वेस्ट करते समय मुझे किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

काकोली तिवारी, कोलकाता

संघवी: सबसे पहले आपको इस बात को कंफर्म करना चाहिए की आपके पास इमरजेंसी फंड हो. आपके पास इमरजेंसी के लिए कम से कम एक से दो लाख रुपये होना चाहिए. इसके लिए आप 18,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट 6000 को तीन पार्ट में बांट सकती हैं. इनमें से आप एक इमरजेंसी, एक रिटायरमेंट और एक अपने दूसरे गोल के लिए रख सकती हैं.

Published - July 16, 2021, 01:59 IST