आपने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जरूर देखी होगी. इसमें अर्जुन (रितिक रोशन) की 40 साल में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने और रिटायर होने के लिए मेहनत करने और योजना बनाने की सोच दिखाई गई है. क्या आप भी इस आइडिया को पसंद करते हैं और कम उम्र में ही आप वित्तीय आजादी हासिल करना चाहते हैं?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेसिस की को-फाउंडर और सीईओ हीना मेहता ने मनी9 से बात की और बताया कि हर किसी को और खासतौर पर महिलाओं को अपने पैसों के मामलों को संभालने की क्यों जरूरत है.
बेसिस एक फाइनेंशियल सर्विसेज ऐप है जिसका मकसद महिलाओं को वित्तीय रूप से ज्यादा सक्षम बनाना है और उन्हें अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद देना है.
मेहता कहती हैं, “हमने महिलाओं के बीच जागरूकता की कमी को देखते हुए बेसिस को लॉन्च किया है. इसके जरिए महिलाएं ज्यादा बेहतर तरीके से पैसों से जुड़े फैसले ले सकती हैं.”
पूरी बातचीत के लिए ये वीडियो देखेंः
Published - August 15, 2021, 05:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।