कोरोना महामारी के बाद बाजार में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में हर कोई निवेश करने का विचार कर रहा है. हालांकि पहली बार निवेश करने वालों के लिए यह थोड़ी मुश्किल हो सकता है क्योंकि फंड्स, शेयर आदि के बारे में उन्हें जानकारी कम है. इस परेशानी को दूर करने के लिए MyWealthGrowth के हर्षद चेतनवाला और फिनफिक्स की प्रबलीन पहली बार निवेश करने वालों को अहम सुझाव और मंत्र दिए हैं.
हर्षद चेतनवाला का कहना है कि म्यूचुअल फंड चुनने के लिए निवेशक को सबसे पहले कुछ पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए. अपने फाइनेंशियल गोल और उद्देश्य के आधार पर निवेश के विकल्पों को चुनना चाहिए. इसके बाद यह देखना चाहिए कि निवेश अवधि क्या है? हर्षद ने कहा, मान लीजिए, लंबी अवधि को लेकर बात करें तो मेरा निवेश इक्विटी में होगा. फंड्स के पहलुओं को समझना जरूरी है. इसमें पोर्टफोलियो के जरिए मदद मिल सकती है. अपने निवेश में बेहतर परिणाम लाने के लिए पोर्टफोलियो और फंड को समझना चाहिए.
फिनफिक्स की प्रबलीन वाजपेयी का कहना है कि वैश्विक तौर पर अभी पैसिव स्ट्रेटजी से जुड़ी कंपनियों का काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कुछ अच्छी पैसिव स्ट्रैटजी मार्केट में मौजूद हैं जिनके जरिए निवेशक अपने निवेश यात्रा की शुरुआत कर सकता है.