भारतीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब आधा फीसदी चढ़ गए. दूसरे एशियाई बाजारों में मजबूत रुख को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी आ रही है. मोटे तौर पर मार्केट्स बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी तेजी के साथ सोमवार को कारोबार करते दिख रहे हैं.
सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) के नीलेश जैन कहते हैं, “चार्ट्स पर रिवर्सल दिखाई दिया है और निफ्टी अपने पिछले स्विंग हाई को पार कर सकता है. आने वाले दिनों में निफ्टी 15,950-16,000 का लेवल छू सकता है. निफ्टी बैंक ने आज आउटपरफॉर्म किया है. हमारा तत्काल टारगेट 35,500 का है. बल्कि, हमें लगता है कि निफ्टी बैंक जुलाई सीरीज में आउटपरफॉर्म करेगा और इस रैली की अगुवाई करेगा.”
मौजूदा मार्केट्स में निवेशकों की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मार्केट्स मोटे तौर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. अगर निवेशकों के पास 6-8 महीने के लिए पैसे लगाने की गुंजाइश है तो वे अभी चुनिंदा मिड और स्मॉल कैप शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.”