Evergrande संकट के कारण शेयर बाजार में हो सकता है करेक्शन: मजहर मोहम्मद

Share Market Trends Today: दिनभर में कैसा रह सकता है शेयर बाजार का रुख, इसपर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने Money9 से बातचीत की


सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को शुरुआती ट्रेड में सपाट नजर आए. ब्रॉडर मार्केट्स का प्रदर्शन सूचकांकों से बेहतर रहा. इनमें एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. सेक्टर के हिसाब से मीडिया, ऑटो, IT, रियलटी और PSU बैंकों में सबसे अधिक वृद्धि हुई. फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स पर दबाल देखने को मिला.

दिनभर में कैसा रह सकता है शेयर बाजार का रुख, इसपर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘शेयर बाजार में कल हुई रिकवरी को मैं अधिक बढ़ा-चढ़ाकर नहीं देखूंगा. सूचकांकों के महत्वपूर्ण स्तर पर बने रहते हैं या नहीं, इसपर नजर टिकी रहेगी. निफ्टी अगर 17,250 से नीचे गया तो इसके 16,500 तक लुढ़कने की संभवना बनेगी. निवेशकों को मौजूदा बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक बने रहना चाहिए.’

उनका यह भी कहना है कि चीन के एवरग्रांड ग्रुप (Evergrande Group) पर 300 अरब डॉलर से अधिक के कर्ज ने वैश्विक बाजारों में नकारात्म माहौल बनाया है. ग्रुप अपने दो बड़े कर्जदाताओं को इंटरेस्ट नहीं चुका पाया है, जिससे स्टॉक की कीमतें तेजी से फिसली हैं. इससे बाजार में बिकवाली बढ़ सकती है. साथ ही करेक्शन भी हो सकता है. यह देखना होगा कि आगे क्या डिवेलपमेंट होता है और उसका स्टॉक मार्केट पर कैसा असर पड़ता है.

इन शेयरों पर लगाएं दांव

Nalco | खरीदें | टार्गेट : 97 | स्टॉप लॉस : 84

Godrej Properties | खरीदें | टार्गेट : 1900 | स्टॉप लॉस : 1647

HUL | बेचें | टार्गेट : 2710 | स्टॉप लॉस : 2832

Published - September 22, 2021, 11:44 IST