तकनीकी प्रगति ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि शेयर बाजारों में निवेश करना अब किसी के लिए भी एक सहज अनुभव है जो इसका लाभ उठाना चाहते हैं. एक दशक पहले के मुकाबले अब आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं. लेकिन इसके नुकसान के बारे में पता होना भी जरूरी है. इस वीडियो में, बाजार विशेषज्ञ विजय एल भंबवानी, उन लोगों के लिए सलाह दे रहे हैं जो इक्विटी में निवेश शुरू करना चाहते हैं और निवेशक की उम्र के अनुसार इक्विटी में निवेश के अनुपात को विभाजित करते हैं. उनका कहना है कि महंगाई की वजह से युवा पीढ़ी के लिए इक्विटी में निवेश करना जरूरी हो गया है.
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखेंः
Published - August 2, 2021, 11:43 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।