वित्तीय आजादी जल्द से जल्द हासिल करने का क्या है तरीका, जानिए एक्सपर्ट्स से

वित्तीय आजादी का मतलब होता है पैसे की चिंता किए बिना अपना जीवन बिता पाना. इसके लिए अहम है कि लगातार बचत की जाए और सालाना आधार पर निवेश को बढ़ाया जाए


रिटायरमेंट 40 या 45 साल की उम्र में लेने का सपना लगभग हर कोई देखता है. हालांकि, मेडिकल आधुनिकता के आज के जमाने में एवरेज लाइफ एक्सपेक्टेंसी 90 साल हो चुकी है. ऐसे में अगर कोई 45 साल की आयु में सेवानिवृत्त (early retirement) होना चाहता है, तो उसे रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के बारे में पहले अच्छे से समझ लेना चाहिए.

रिटायमेंट और वित्तीय आजादी (financial freedom) दो अलग-अलग चीजें हैं. फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब होता है पैसे की चिंता किए बिना अपना जीवन बिता पाना. इसके लिए अहम है कि लगातार बचत की जाए और सालाना आधार पर निवेश को बढ़ाया जाए. ऐसा कर के वित्तीय लक्ष्यों को तेजी से हासिल किया जा सकता है.

Money9 की इस खास पेशकश में प्रतिभा गिरीश, रेणु माहेश्वरी और पूनम रूंगटा ने साक्षी बत्रा से हुई बातचीत में फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning) और वित्तीय आजादी के संबंध में जरूर टिप्स दीं. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Published - October 16, 2021, 01:53 IST