लोन लेते समय क्या करें और क्या न करें

Money9 हेल्पलाइन ने लोन लेने के लिए क्या करें और क्या न करें, यह समझाने के लिए Finscholarz की रेणु माहेश्वरी से बातचीत की.


लोन लेना अक्सर एकमात्र तरीका होता है जिससे बहुत से लोग घर जैसी महत्वपूर्ण और महंगी वस्तुओं को खरीद सकते हैं. बेस्ट ऑप्शंस के बारे में जागरूक रहने से और एक्सपर्ट्स की राय लेने से अपने फाइनेंशियल जर्नी में आप काफी आगे जा सकते हैं. Money9 हेल्पलाइन ने लोन लेने के लिए क्या करें और क्या न करें, यह समझाने के लिए Finscholarz की रेणु माहेश्वरी से बातचीत की.

यहां इसी से जुड़े हुए कुछ सवालों के जवाब दिए जा रहे हैंः

अगर मेरे पास FD तोड़कर और FD को तोड़े बिना पर्सनल लोन लेकर कुछ खरीदने का विकल्प है, तो मुझे क्या करना चाहिए? मेरा पहले से ही एक पर्सनल लोन चल रहा है. क्या बैंक मुझे दूसरा लोन देगा? मुझे करीब एक लाख रुपये की जरूरत है.

अविनंदन घोष, कोलकाता

आपको अपने लोन की लागत की गणना करनी चाहिए और कोई भी लोन लेने से पहले अपने फाइनैंसेस का विश्लेषण करना चाहिए. यदि आप पर्सनल लोन का लाभ उठाते हैं तो आपको लेंडर पर कम से कम 12-13% ब्याज देना होगा. आपका फिक्स्ड डिपॉजिट आपको 5-6% का रिटर्न दे रहा है. इसलिए मेरा सुझाव है कि आप पर्सनल लोन न लें, इसके बजाय अगर आपको पैसे की जरूरत है तो अपनी FD तोड़ दें. फिक्स्ड डिपॉजिट जमा करने का उद्देश्य यह है कि वो तभी आपकी मदद कर सके जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो.

क्या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है?

अनुराग साह

क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प है अगर आप इसे केवल एक सुविधा के रूप में उपयोग करते हैं. यह प्लास्टिक मनी है और आपको कॅश लेकर जाने की जरूरत नहीं है. यदि आप उपयोग करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप समय पर बकाया राशि का भुगतान कर दें. लेकिन इसका उपयोग कर के आपको लोन लेने से ज़रूर बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड लोन सबसे खराब लोन है जिसका इंटरेस्ट सबसे ज्यादा होता है.

Published - July 9, 2021, 04:43 IST