मारुति के शेयरों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहींः राजेश भोंसले

गुरुवार को BSE सेंसेक्स 52,600 के आसपास मंडरा रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,750 को पार कर 0.4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.


घरेलू इक्विटी बाजार बेंचमार्क BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को फेड नीति के फैसले के पहले और F&O जुलाई कॉन्टैक्ट्स की समाप्ति के दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

BSE सेंसेक्स 52,600 के आसपास मंडरा रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,750 को पार कर 0.4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. एंजेल ब्रोकिंग के राजेश भोंसले ने ट्रेडिंग रणनीति पर अपने विचार साझा किए.

उन्होंने कहा, “बाजार को 15,600 के करीब सपोर्ट मिल रहा है. आज भी सकारात्मक माहौल है. कारोबारियों को इंडेक्स खरीदना चाहिए और 15,800 के आसपास मुनाफावसूली करनी चाहिए. निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्मर रहा है, इससे बचने की सलाह है. ये स्टॉक्स आधारित निवेश पर फोकस का वक्त है.”

उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि निवेशकों को बाजारों में आक्रामक होने से बचना चाहिए. “अर्निंग्स आधारित शेयरों में, मारुति के प्रेशर में रहने की संभावना है, इसकी बजाय आपको टाटा मोटर्स पर विचार करना चाहिए. दूसरी ओर, नेस्ले और ITC को मौजूदा स्तरों पर और खरीदा जा सकता है.”

स्टॉक सिफारिशें

L&T | खरीदें | टारगेट: 1735 | स्टॉप लॉस: 1520

ICICI बैंक | टारगेट: 747 | स्टॉप लॉस: 648

 

Published - July 29, 2021, 12:40 IST