शेयर बाजार में हो रही गिरावट की चिंता न करें, निफ्टी 18,000 तक जाएगा: चंदन टापरिया, MOFSL

Stock Market Outlook: बाजार से अगले हफ्ते कैसी उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट चंदन टापरिया ने Money9 से बातचीत की

  • Team Money9
  • Updated Date - October 2, 2021, 04:59 IST


घरेलू शेयर बाजार ने वैश्विक बाजारों की कमजोरी के बीच इस सप्ताह गिरावट दर्ज की. सेंसेक्स और निफ्टी हफ्तेभर में करीब दो प्रतिशत टूटे. वहीं ब्रॉडर मार्केट ने आउटपरफॉर्म किया. सेक्टरों के लिहाज से पावर इंडेक्स छह प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अधिक मजबूती वाला रहा. ऑयल एंड गैस में 4.3 फीसदी वृद्धि दिखी.

IT इंडेक्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. यह हफ्ते में पांच प्रतिशत फिसला. शेयर बाजार से अगले हफ्ते कैसी उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट चंदन टापरिया ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘बाजार में हो रही एकतरफा मूवमेंट के चलते यह कमजोरी देखने को मिली है. इन गिरावट को अच्छे करेक्शन की तरह देखना चाहिए. अच्छी बात यह है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज बरकरार है. यह और उठकर 18,000 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है.’

हालांकि, उनका मानना है कि अगले सप्ताह भी बाजार में कमजोरी देखने को मिल सकती है. वैश्विक बाजारों से मिल रहे नर्मी के रुझान, निवेशकों की ओर से लगातार हो रही प्रॉफिट बुकिंग और RBI के मनी पॉलिसी रिव्यू के कारण ऐसा होगा.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

United Spirits | खरीदें | लक्ष्य : 900 | स्टॉप लॉस : 845

Bata | खरीदें | लक्ष्य : 1930 | स्टॉप लॉस : 1790

Published - October 2, 2021, 04:59 IST