बाजार में नहीं दिखाई दे रही कोई बड़ी गिरावट: नीलेश जैन

सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 2.20 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 3.02 फीसदी देखी गई.


भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुले है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 381 अंक की गिरावट लेकर 58,634.69 पर खुला. हालांकि, शुरुआती कारोबार में इस गिरावट की भरपाई हो गई. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर यह 0.12 फीसद या 71.21 अंक की गिरावट के साथ 58,944.68 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 59,017.48 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आईटीसी, एचयूएल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और लार्सन एंड टूब्रो में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, एचडीएफसी, बजाज-ऑटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर निफ्टी 0.14 फीसद या 24.85 अंक की गिरावट के साथ 17,560.30 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,443.85 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,564.70 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 35 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

शुरुआती कारोबार में तीन सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर और शेष हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 2.20 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 3.02 फीसदी देखी गई.

शेयर सिफारिश

सोनाटा सॉफ्टवेयर | खरीदें | टार्गेट: 920 | स्टॉप लॉस: 855
केईआई इंडस्ट्रीज | खरीदें | टार्गेट: 900 | स्टॉप लॉस: 835
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन| खरीदें 225 | स्टॉप लॉस: 205

विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Published - September 20, 2021, 11:37 IST