7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आज सरकार की ओर से बड़ी राहत मिल सकती है. सरकारी कर्मचारियों को कें इंतजार आज खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि सरकार आज पिछले साल जनवरी से अटके हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance- DA) और पेंशनरों को मिलने वाले DR (dearness relief) पर लगी रोक हटा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई कैबिनेट आज DA/DR फ्रीज को हटाने का ऐलान कर सकती है.
कैबिनेट की मीटिंग में करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स के डियरनस अलाउंस (DA)/डियरनस रिलीफ (DR) पर लगी रोक हट सकती है.
माना जा रहा है कि कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी और पेंशन से बढ़ा हुआ DA और DR मिलेगा. सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल तीन किस्तें ही बहाल होंगी. जनवरी 2020 की 4 %, जुलाई 2020 की 3% DA और जनवरी 2021 की 4% यानी 11% का इजाफा होगा. जुलाई के DA/DR पर फैसला सिंतबर तक हो सकता है.
अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17% की दर से DA/DR मिल रहा था जो कि बढ़कर 28% हो जाएगा. कोविड 19 की वजह से पिछले 18 महीने से इसे रोका गया था. फ्रीज हुई किश्तों के एरियर को अभी नहीं दिया जाएगा. सैलरी और पेंशन में बढ़ा हुआ DA / DR जुड़ जाएगा.
3 बजे कैबिनट की प्रेस बीफ्रिंग में इसका ऐलान हो सकता है.
Cabinet briefing by Union Minister @ianuragthakur
⏰: 3:00 PM
📍: National Media Centre, New Delhi
Watch on PIB’s
YouTube: https://t.co/5A5VKC1QAB
Facebook: https://t.co/7bZjpgpznY
— PIB India (@PIB_India) July 14, 2021
कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बनी थी सहमति
डेढ़ साल यानी 18 महीने से रुका हुआ डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance – DA) और पेंशनर्स को मिलने वाला डियरनेस रिलीफ (Dearness Relief- DR) बहाल होने वाला है. सरकारी कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है. कोविड की वजह से DA/DR पर रोक लगी थी. इस फ्रीज की वजह से जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 का DA/DR नहीं दिया गया. अब जुलाई 2021 की चौथी किस्त का भी समय हो गया है तो एक साथ 4 सैलरी इंक्रीमेंट का फायदा मिलने वाला है.
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के DA पर अभी फैसला नहीं होगा और इस पर सरकार सितंबर में ऐलान कर सकती है.
DA फ्रीज के हटने पर आपकी सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी?
मंहगाई से लड़ने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को साल में दो बार DA/DR या मिलता है. जनवरी और जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते की घोषणा होती है. अभी तक DA कितना बढ़ा है इस चार्ट में देखिए-
जनवरी 2020 से 17% DA मिल रहा है. जनवरी 2020 में 4% (मिला नहीं) – 17 % + 4% = 21% जुलाई 2020 में 3% (मिला नहीं) – 17% + 4% +3 % = 24% जनवरी 2021 में 4% (मिला नहीं)- 17 % + 4%+3 % +4 % = 28% जुलाई 2021 (अनुमानित DA) 4 % – 17 % + 4%+3 % +4 % + 4% = 32%
कर्मचारियों के DA से जुड़ी हर बात जानने के लिए ये वीडियो देखेंः
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।