Corporate India: महंगाई केवल आपको ही नहीं, कंपनियों को भी रुलाती है. हमें पता है आप भी सोच रहे होंगे कि महंगाई कंपनियों को कैसे परेशान करती है? सीधा सा गणित है. महंगाई बढ़ेगी तो लोग कम सामान खरीदेंगे, यानी कंपनियों की बिक्री घटेगी. कोविड के चलते काम-धंधा वैसे ही ठंडा पड़ा हुआ था, अभी कामकाज पटरी पर लौट ही रहा था कि महंगाई ने फन फैला लिया. असर ये हुआ कि कंपनियों की इनकम ग्रोथ धड़ाम से नीचे आ गिरी. देखिए वीडियो –
Published - November 30, 2021, 06:11 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।