आरबीआई (RBI) ने कहा है कि यह साल 2021, IPO का साल हो सकता है. वहीं अभी मेगा IPO रश के नीचे आने का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है. इस साल में अभी तक 38 से अधिक IPO डी-स्ट्रीट पर आ चुके हैं. इन कंपनियों ने मिलकर 2021 में 71,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा अभी 25-30 और कंपनियां के H2 2021 में IPO लॉन्च करने की संभावना बन रही है.
मनी9 की ओर से दी गई लिस्ट पर विचार करने के बाद ही आने वाले IPO में करें इन्वेस्ट
फ्यूचर को जानने के लिए पहले अतीत से सीखें
कंपनी का प्रोफाइल और बैकग्राउंड को जरूर जानें
पिछली फंडिंग की जांच करना भी बहुत जरूरी है
कंपनी के मूल्यांकन (valuation) पर जांच करें
दूसरी कंपनियों के साथ नई कंपनी की तुलना करें, उसके बाद ही निर्णय लें
इस बात का मूल्यांकन जरूर करें कि क्या यह छोटी अवधि या लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट के लिए है
रिसर्च करने के बाद ही इन्वेस्ट करने के बारे में सोचें
DHRP के फाइन प्रिंट्स को पढ़ें
ओवरसब्सक्रिप्शन से सावधान रहें
Published - August 23, 2021, 04:40 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।