भारत बिजली संकट का सामना कर रहा है क्योंकि बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार अभूतपूर्व रूप से निम्न स्तर तक गिर गया है. वहीं कई राज्य लगातार बिजली बंद होने की चेतावनी दे रहे हैं. यहां आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों ने हाल ही में कोयले की कमी के मुद्दे को हरी झंडी दिखाई है.
चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बिजली की खपत वाला देश है. कोयला इसका प्राइमरी फ्यूल है. यह देश में होने वाली खपत की 70% जरूरतों को पूरा करता है. भारत इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगभग 300-400 मिलियन टन कोयले का आयात करता है. कोल इंडिया देश में घरेलू खपत के लिए करीब 60 करोड़ टन कोयले का प्रोडक्शन करती है.
Published - October 14, 2021, 07:42 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।