घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एक दिन बाद यानी गुरुवार को ही सितंबर कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट है. सेंसेक्स करीब 59,165 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 17650 पर चल रहा है. दूसरी ओर, निफ्टी बैंक बेंचमार्क के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन कर रहा है और ये शुरुआती कारोबार में 1.3 फीसदी नीचे 37,450 पर बना हुआ है. चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने मनी9 से बात की और बताया कि मार्केट में ये गिरावट और गहरी हो सकती है.
उन्होंने कहा, “ये देखना अहम होगा कि क्या मार्केट्स में फिर से पुल बैक दिखेगा और निफ्टी 17950 से ऊपर टिकने में सफल होता है या नहीं या ये 17570 के नीचे चला जाएगा. अगर ऐसा होता है तो इससे और गिरावट दिखाई दे सकती है.”
इन्वेस्टर्स के लिए रणनीति के तौर पर वे कहते हैं कि अभी तक मार्केट सीधा ऊपर चढ़ा है जिस पर सभी टेक्निकल, फंडामेंटल और वैल्यूएशन पैरामीटर्स से सवाल उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “लंबे वक्त के लिए इन्वेस्टर्स को और ज्यादा करेक्शंस का इंतजार करना चाहिए या फिर वैल्यू बाइंग के लिहाज से ITC जैसे पिछलग्गू शेयरों पर दांव लगाना चाहिए. मार्केट में तेजी का फायदा उठाने की कोशिश इस वक्त भारी पड़ सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
बायोकॉन | बाय | टारगेटः 390 | स्टॉप लॉसः 350
केनरा बैंक | बाय | टारगेटः 170 | स्टॉप लॉसः 159
भेल | बाय | टारगेटः 68 | स्टॉप लॉसः 55
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एक दिन बाद यानी गुरुवार को ही सितंबर कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट है. सेंसेक्स करीब 59,165 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 17650 पर चल रहा है. दूसरी ओर, निफ्टी बैंक बेंचमार्क के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन कर रहा है और ये शुरुआती कारोबार में 1.3 फीसदी नीचे 37,450 पर बना हुआ है. चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने मनी9 से बात की और बताया कि मार्केट में ये गिरावट और गहरी हो सकती है.
उन्होंने कहा, “ये देखना अहम होगा कि क्या मार्केट्स में फिर से पुल बैक दिखेगा और निफ्टी 17950 से ऊपर टिकने में सफल होता है या नहीं या ये 17570 के नीचे चला जाएगा. अगर ऐसा होता है तो इससे और गिरावट दिखाई दे सकती है.”
इन्वेस्टर्स के लिए रणनीति के तौर पर वे कहते हैं कि अभी तक मार्केट सीधा ऊपर चढ़ा है जिस पर सभी टेक्निकल, फंडामेंटल और वैल्यूएशन पैरामीटर्स से सवाल उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “लंबे वक्त के लिए इन्वेस्टर्स को और ज्यादा करेक्शंस का इंतजार करना चाहिए या फिर वैल्यू बाइंग के लिहाज से ITC जैसे पिछलग्गू शेयरों पर दांव लगाना चाहिए. मार्केट में तेजी का फायदा उठाने की कोशिश इस वक्त भारी पड़ सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
बायोकॉन | बाय | टारगेटः 390 | स्टॉप लॉसः 350
केनरा बैंक | बाय | टारगेटः 170 | स्टॉप लॉसः 159
भेल | बाय | टारगेटः 68 | स्टॉप लॉसः 55
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।