बाजार शुरुआती उतार-चढ़ाव से अब न सिर्फ बहार आ चुका है बल्कि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 के साथ 55680 और 16,585 के नए रिकॉर्ड तक पहुंचा है. जून 2021 की प्रमुख तिमाही इनकम के बीच मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बेंचमार्क को उठाया है. कोविड महामारी के चलते लंबे समय से चुनौतियों का सामना कर रहे बाजार में आ रहे बदलावों पर CapitalVia की लिखिता चेपा ने Money9 से बात करते हुए कहा कि सेक्टोरल रोटेशन साफ दिखाई दे रहा है. एनर्जी और FMCG सूचकांक बाजारों को ऊंचा उठा रहे हैं.
रिकॉर्ड हाई मार्केट के बीच इन्वेस्टर्स की रणनीति को लेकर लिखिता का मानना है कि लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए अभी तत्काल डीप करेक्शन को लेकर चिंता की बात नहीं है. हालांकि कम अवधि वाले लोगों को मुनाफावसूली पर ध्यान देना चाहिए. इनका मानना है कि इन्वेस्टर्स को अब उन शेयरों को चुनना चाहिए जो मूल्यवान हैं या फिर ज्यादा मूल्यवान नहीं हैं.
कोविड-19 महामारी के चलते बाजार पर पड़े असर से इन्वेस्टर्स भी काफी चिंतित हैं. ऐसे में लिखिता चेपा का मानना है कि सभी सेक्टर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन कई सेक्टर में काफी अच्छा मार्केट देखने को मिल रहा है. इन्वेस्टर्स को फोकस को ध्यान में रखते हुए ही इन्वेस्ट्स करने की जरूरत है.
बाजार शुरुआती उतार-चढ़ाव से अब न सिर्फ बहार आ चुका है बल्कि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 के साथ 55680 और 16,585 के नए रिकॉर्ड तक पहुंचा है. जून 2021 की प्रमुख तिमाही इनकम के बीच मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बेंचमार्क को उठाया है. कोविड महामारी के चलते लंबे समय से चुनौतियों का सामना कर रहे बाजार में आ रहे बदलावों पर CapitalVia की लिखिता चेपा ने Money9 से बात करते हुए कहा कि सेक्टोरल रोटेशन साफ दिखाई दे रहा है. एनर्जी और FMCG सूचकांक बाजारों को ऊंचा उठा रहे हैं.
रिकॉर्ड हाई मार्केट के बीच इन्वेस्टर्स की रणनीति को लेकर लिखिता का मानना है कि लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए अभी तत्काल डीप करेक्शन को लेकर चिंता की बात नहीं है. हालांकि कम अवधि वाले लोगों को मुनाफावसूली पर ध्यान देना चाहिए. इनका मानना है कि इन्वेस्टर्स को अब उन शेयरों को चुनना चाहिए जो मूल्यवान हैं या फिर ज्यादा मूल्यवान नहीं हैं.
कोविड-19 महामारी के चलते बाजार पर पड़े असर से इन्वेस्टर्स भी काफी चिंतित हैं. ऐसे में लिखिता चेपा का मानना है कि सभी सेक्टर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन कई सेक्टर में काफी अच्छा मार्केट देखने को मिल रहा है. इन्वेस्टर्स को फोकस को ध्यान में रखते हुए ही इन्वेस्ट्स करने की जरूरत है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।