इन स्टॉक्स पर बुलिश है सेंट्रम ब्रोकिंग, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

नीलेश जैन का मानना है कि इस हफ्ते निवेशकों के लिए बैंकिंग पसंदीदा सेक्टर होना चाहिए. रियल्टी, IT, FMCG और मेटल्स शेयरों में भी रफ्तार रह सकती है.


सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का मानना है कि इस हफ्ते निवेशकों के लिए बैंकिंग पसंदीदा सेक्टर होना चाहिए. इसके अलावा, रियल्टी, IT, FMCG और मेटल्स शेयरों सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू इक्विटी बाजार में सकारात्मक गति देखने को मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि इक्विटी बाजार में चल रही रैली के बीच निवेशक स्टॉक आधारित निवेश की रणनीति पर चलते हैं.

बेंचमार्क NSE निफ्टी इंडेक्स 54 अंक या 0.33%, 16292 पर सुबह 10.40 बजे कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक 201 अंक या 0.56% बढ़कर 36,011 पर था. उन्होंने कहा, “निवेशकों को PSU बैंकिंग स्पेस पर ध्यान देना चाहिए. निजी क्षेत्र में हम HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक को पसंद करते हैं.”

शॉर्ट-टर्म के लिए जैन ने सुझाव दिया कि वे 330-350 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ KPIT टेक्नोलॉजीज को पसंद करते हैं. स्टॉक लॉस को 309 रुपये पर रखना चाहिए.

बैंकिंग स्पेस में, उन्होंने निवेशकों को इंडसइंड बैंक को 1,070 रुपये के प्राइस टारगेट और 1,020 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी. उन्होंने जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) को 445 रुपये के लक्ष्य मूल्य और 412 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने का सुझाव दिया.

मेटल्स सेक्टर पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने Money9.com को बताया कि हो सकता है कि इस सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग आगे दिखाई दे. हालांकि, वैश्विक मेटल्स की कीमतों को देखते हुए ये रफ्तार जारी रहने की संभावना है.

उन्होंने कहा, “टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) और नाल्को जैसे चुनिंदा शेयरों को खरीदना चाहिए.” बीएसई मेटल इंडेक्स 9 अगस्त तक साल-दर-साल आधार पर 80% से अधिक चढ़ा है. सेल के शेयर 1% से अधिक की गिरावट के साथ 138.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

Published - August 9, 2021, 12:35 IST