सेंसेक्स, निफ्टी ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की. गुरुवार की सुबह शुरुआती कारोबार में एशियाई स्टॉक्स तेजी के साथ खुले. कंपनियों की अर्निंग्स के मजबूत आंकड़ों से वॉल स्ट्रीट में तेजी आई थी. इससे आर्थिक ग्रोथ और कोरोना को लेकर बनी हुई चिंताएं कम हुईं. सेंसेक्स 619 अंक या 1.19 फीसदी चढ़कर 52,817 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 179 अंक या 1.15 फीसदी तेजी के साथ 15,811 पर कारोबार कर रहा था.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने कहा, “मौजूदा मार्केट में अधिकतम सुरक्षा के साथ स्टॉक्स में पैसा लगाएं. ट्रेडर्स के लिए ये मार्केट तुरत-फुरत कमाई का जरिया हो सकता है, लेकिन इन्वेस्टर्स के लिए ऐसा नहीं है. आपको क्वॉलिटी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए.”
उनका ये भी मानना है कि कई मौके ऐसे होते हैं जब आपकी नकदी ही सबसे कारगर होती है. मौजूदा मार्केट में हर पोर्टफोलियो में 20-30 फीसदी हिस्सा कैश रिजर्व का होना चाहिए. इससे निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से क्वॉलिटी स्टॉक्स में पैसा लगाने की ताकत मिलती है.
वे IT, फार्मा और ऑटो सेक्टरों को तरजीह दे रहे हैं और उनका मानना है कि अच्छे नतीजों के बूते ये बढ़िया परफॉर्म करेंगे.
स्टॉक सिफारिश
वोकहार्ट फार्मा | सीएमपीः 576 | तेजीः 25% | अवधिः एक साल
सेंसेक्स, निफ्टी ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की. गुरुवार की सुबह शुरुआती कारोबार में एशियाई स्टॉक्स तेजी के साथ खुले. कंपनियों की अर्निंग्स के मजबूत आंकड़ों से वॉल स्ट्रीट में तेजी आई थी. इससे आर्थिक ग्रोथ और कोरोना को लेकर बनी हुई चिंताएं कम हुईं. सेंसेक्स 619 अंक या 1.19 फीसदी चढ़कर 52,817 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 179 अंक या 1.15 फीसदी तेजी के साथ 15,811 पर कारोबार कर रहा था.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने कहा, “मौजूदा मार्केट में अधिकतम सुरक्षा के साथ स्टॉक्स में पैसा लगाएं. ट्रेडर्स के लिए ये मार्केट तुरत-फुरत कमाई का जरिया हो सकता है, लेकिन इन्वेस्टर्स के लिए ऐसा नहीं है. आपको क्वॉलिटी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए.”
उनका ये भी मानना है कि कई मौके ऐसे होते हैं जब आपकी नकदी ही सबसे कारगर होती है. मौजूदा मार्केट में हर पोर्टफोलियो में 20-30 फीसदी हिस्सा कैश रिजर्व का होना चाहिए. इससे निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से क्वॉलिटी स्टॉक्स में पैसा लगाने की ताकत मिलती है.
वे IT, फार्मा और ऑटो सेक्टरों को तरजीह दे रहे हैं और उनका मानना है कि अच्छे नतीजों के बूते ये बढ़िया परफॉर्म करेंगे.
स्टॉक सिफारिश
वोकहार्ट फार्मा | सीएमपीः 576 | तेजीः 25% | अवधिः एक साल
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।