बाजार में 5-10% की गिरावट से नहीं कर सकते इंकार: अभिषेक

बाजारों में किसी भी समय 5-10% सुधार से इंकार नहीं किया जा सकता है. हमने अब तक सेक्टर रोटेशन होते देखा है, जिसने बाजारों को ऊपर की ओर रखा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 13, 2021, 03:59 IST



Stock Market: बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने सुबह के नुकसान को कम किया और आधे से अधिक समय में दिन के निचले स्तर पर आ गया. जहां सेंसेक्स 80 अंक नीचे था, वहीं निफ्टी 50 के 17,350 के ऊपर के नुकसान की भरपाई कर रहा था. IntelSense के अभिषेक बासुमलिक ने Money9 से इस बारे में बात की. वहीं बताया कि आने वाले बाजारों से क्‍या उम्‍मीद की जाए.

उनके मुताबिक, बाजारों में किसी भी समय 5-10% सुधार से इंकार नहीं किया जा सकता है. हमने अब तक सेक्टर रोटेशन होते देखा है, जिसने बाजारों को ऊपर की ओर रखा है. निवेशक जो लंबी अवधि के लिए हैं और ऐसे फंड के साथ बाजारों में निवेश करते हैं जिनकी उन्हें निकट अवधि में जरूरत नहीं है और अच्छे व्यवसाय में निवेश किया गया है, उन्हें गिरावट के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि बाजारों को समय देना बहुत मुश्किल है और सुधार की उम्मीद में बाहर बैठना उचित नहीं है. इसके बजाय उनका सुझाव है कि निवेशकों को केवल व्यक्तिगत शेयरों और बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Published - September 13, 2021, 03:59 IST