गुरुवार को सुबह के कारोबार में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बने हुए थे. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट्स के F&O एक्सपायरी के दिन बाजार सीमित दायरे में दिख रहे हैं. BSE सेंसेक्स 56000 के करीब बना हुआ है जबकि निफ्टी 16650 के ऊपर चल रहा है.
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल ने मनी9 से बात की और निवेशकों को आगे की रणनीति को लेकर सलाह दी.
गोयल ने कहा, “दिग्गज शेयरों में खरीदारी से निफ्टी आगे भी ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच जाएगा. आज निफ्टी का टारगेट 16720 है और एक बार ये इसके पार चला गया तो ये 16750 पर भी आज ही पहुंच सकता है. अगर बुलिश ट्रेंड जारी रहा तो अगले कुछ सेशंस में हम निफ्टी को 17000 पर पहुंचते देख सकते हैं.”
सेक्टरों में वे IT, FMCG और मेटल्स में तेजी देख रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) स्टॉक्स से अभी दूर रहना चाहिए.
गुरुवार को सुबह के कारोबार में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बने हुए थे. अगस्त कॉन्ट्रैक्ट्स के F&O एक्सपायरी के दिन बाजार सीमित दायरे में दिख रहे हैं. BSE सेंसेक्स 56000 के करीब बना हुआ है जबकि निफ्टी 16650 के ऊपर चल रहा है.
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल ने मनी9 से बात की और निवेशकों को आगे की रणनीति को लेकर सलाह दी.
गोयल ने कहा, “दिग्गज शेयरों में खरीदारी से निफ्टी आगे भी ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच जाएगा. आज निफ्टी का टारगेट 16720 है और एक बार ये इसके पार चला गया तो ये 16750 पर भी आज ही पहुंच सकता है. अगर बुलिश ट्रेंड जारी रहा तो अगले कुछ सेशंस में हम निफ्टी को 17000 पर पहुंचते देख सकते हैं.”
सेक्टरों में वे IT, FMCG और मेटल्स में तेजी देख रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) स्टॉक्स से अभी दूर रहना चाहिए.