घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को सकारात्मक हो गए. जहां सेंसेक्स 60,476 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी पहली बार महत्वपूर्ण 18,000 के स्तर पर चढ़ गया. AUM कैपिटल के राजेश अग्रवाल ने मनी9 से बात की कि आगे बढ़ने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए और रिकॉर्ड उच्च बाजारों में लाभदायक निवेश के लिए कहां दांव लगाया जाए.
उन्होंने कहा “ठीक है, सेंसेक्स आज वरिष्ठ नागरिक बन गया है और निफ्टी आज वयस्कता को पार कर गया है, इसलिए मैं कहूंगा कि त्योहार इस साल की शुरुआत में शुरू हुआ था.
आने वाले समय में बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद है. जहां तक अक्टूबर की बात है तो हमारा मानना है कि निफ्टी 17,000 से 18,500 के बीच रहेगा.
बाजारों की चाल काफी तेज है और किसी भी सुधार को अच्छे शेयरों में उतरने के अवसर के रूप में लिया जाना चाहिए”. वह IEX, MCX और BSE जैसे एक्सचेंज शेयरों पर भी बुलिश हैं और उनका मानना है कि लंबी अवधि के लिए इन शेयरों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है.
Tata Power | Buy | Target: 250 | Duration: 1 year
R K Forge | Buy | Target : 1500 | Duration: 1 year