निफ्टी 18,000-18,200 पर पहुंचने के लिए तैयार: शिवांगी सारदा, MOFSL

Buy PSU-Power Stocks: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी सारदा ने इस सप्ताह व्यापार में क्या उम्मीद की जाए, इस पर Money9 से बात की.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 11, 2021, 01:18 IST


उन्होंने कहा, “बाजारों की प्रवृत्ति बरकरार है, निफ्टी 18,000 के उच्च स्तर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए हम अभी भी निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.”

मौजूदा बाजार सप्ताह में बिजली की कमी के चलते पीएसयू शेयरों और बिजली शेयरों पर फोकस रहेगा. कोई भी उस स्थान में व्यापार के अवसरों की तलाश कर सकता है.

Stock Recommendations

Mindtree | Buy | Target: 4640 | Stop Loss: 4360

Indiamart | Buy | Target: 9160 | Stop Loss: 8630

Published - October 11, 2021, 01:18 IST