भारतीय शेयर बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत एक पॉजिटिव रुख के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. यूएस फेडरल रिजर्व (भारत के रिजर्व बैंक के जैसा अमरीका का केंद्रीय बैंक) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच में एक डोविश टोन नजर आया है. इसका मतलब है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व फिलहाल कम ब्याज दरों की व्यवस्था पर ही कायम रहेगा. इस संकेत ने बाजार में उत्साह पैदा कर दिया है. सेंसेक्स पहली दफा 56,500 के आंकड़े के ऊपर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी पहली दफा 16,800 के ऊपर चला गया. सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 से बात की और मार्केट की आगे की दिशा को लेकर अपनी राय जाहिर की.
जैन ने कहा, “स्टॉक मार्केट यहीं नहीं रुकेगा. हम जल्द ही निफ्टी को 17000 पर पहुंचते देखेंगे. डेरिवेटिव डेटा यही दिखा रहा है. निफ्टी बैंक ने हालांकि, अंडरपरफॉर्म किया है और ये एक रेंज में रुका हुआ है, लेकिन आगे जाकर हमें उम्मीद है कि ये 37000 की ओर बढ़ेगा. इन्वेस्टर्स को गिरावट पर खरीदारी की अपनी रणनीति पर चलना चाहिए.”
जैन मेटल्स और ऑटो सेक्टरों में आई तेजी को लेकर पॉजिटिव हैं और वे फर्टिलाइजर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स को फिलहाल तवज्जो दे रहे हैं.
स्टॉक सिफारिश
स्पार्क | बाय | टारगेटः 305 | स्टॉप लॉसः 287
दीपक नाइट्राइट | बाय | टारगेटः 2250 | स्टॉप लॉसः 2135
L&T | बाय | टारगेटः 1700 | स्टॉप लॉसः1620
भारतीय शेयर बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत एक पॉजिटिव रुख के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. यूएस फेडरल रिजर्व (भारत के रिजर्व बैंक के जैसा अमरीका का केंद्रीय बैंक) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच में एक डोविश टोन नजर आया है. इसका मतलब है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व फिलहाल कम ब्याज दरों की व्यवस्था पर ही कायम रहेगा. इस संकेत ने बाजार में उत्साह पैदा कर दिया है. सेंसेक्स पहली दफा 56,500 के आंकड़े के ऊपर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी पहली दफा 16,800 के ऊपर चला गया. सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 से बात की और मार्केट की आगे की दिशा को लेकर अपनी राय जाहिर की.
जैन ने कहा, “स्टॉक मार्केट यहीं नहीं रुकेगा. हम जल्द ही निफ्टी को 17000 पर पहुंचते देखेंगे. डेरिवेटिव डेटा यही दिखा रहा है. निफ्टी बैंक ने हालांकि, अंडरपरफॉर्म किया है और ये एक रेंज में रुका हुआ है, लेकिन आगे जाकर हमें उम्मीद है कि ये 37000 की ओर बढ़ेगा. इन्वेस्टर्स को गिरावट पर खरीदारी की अपनी रणनीति पर चलना चाहिए.”
जैन मेटल्स और ऑटो सेक्टरों में आई तेजी को लेकर पॉजिटिव हैं और वे फर्टिलाइजर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स को फिलहाल तवज्जो दे रहे हैं.
स्टॉक सिफारिश
स्पार्क | बाय | टारगेटः 305 | स्टॉप लॉसः 287
दीपक नाइट्राइट | बाय | टारगेटः 2250 | स्टॉप लॉसः 2135
L&T | बाय | टारगेटः 1700 | स्टॉप लॉसः1620
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।