मार्केट में 5-10% करेक्शन मुमकिन: सिद्धार्थ सेडानी

Stock Marker Trends: आनंद राठी के सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि मार्केट में काफी रैली देखने को मिल चुकी है. अब 5-10% करेक्शन होने की पूरी संभावना है

  • Team Money9
  • Updated Date - August 21, 2021, 04:11 IST


भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह अच्छी शुरुआत के बाद कुछ गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 56,118.75 और 16,701.85 अंकों के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. हालांकि, वीकली बेसिस पर BSE का सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 55,329.32 पर बंद हुआ. वहीं, 78.6 पॉइंट या 0.47 फीसदी घटकर NSE का निफ्टी50 16,450.5 के स्तर पर आ गया.

BSE स्मॉल कैप भी दो प्रतिशत नीचे आ गया. इन आंकड़ों से क्या आगे आने वाले बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं, इसपर आनंद राठी के सिद्धार्थ सेडानी ने Money9 से बातचीत की.

सेडानी का कहना है, ‘मार्केट में काफी रैली देखने को मिल चुकी है. खास तौर पर मिड कैप में. हम अच्छे बुल रन से होकर गुजर रहे हैं. ऐसे में पांच-दस प्रतिशत करेक्शन होने की पूरी संभावना है. ऐसा होना असल में बाजार के लिए उचित भी होगा.’

मेटल जैसे सेक्टरों में भयंकर प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. हालांकि, सेडानी का मानना है कि इसे अच्छे स्टॉक्स में एंट्री पाने के अच्छे अवसर की तरह देखना चाहिए. जो बाजार पहले ही इतनी उछाल दर्ज कर चुका है, उसमें सभी स्टॉक अब और उठने का दम नहीं रखेंगे. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स के साथ बने रहने की जरूरत है.

अगल हफ्ते इन शेयरों पर लगाएं दांव

Radico Khaitan | टार्गेट : 1009 | अवधि : 3-6 महीने

Crompton Consumer | टार्गेट : 549 | अवधि : 6- 12 महीने

Published - August 21, 2021, 04:11 IST