बाजार की तेजी के बीच सावधानी से करें निवेश: ए के प्रभाकर

Stocks Investment Tips: IDBI कैपिटल के एके प्रभाकर का मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस, IT और टेलीकॉम कुछ प्रमुख सेगमेंट हैं जो आउटपरफॉर्म करेंगे.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 10, 2021, 04:52 IST


घरेलू शेयर बाजार में BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. सेंसेक्स (Sensex) ने 54,722 को छुआ, तो वहीं निफ्टी (Nifty) अपने उच्चतम स्तर 16,359 पर पहुंच गया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 3.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ इंडेक्स के टॉप गेनर रहे.

बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 36,238.8 पर पहुंच गया. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (Nifty Financial Services) में 0.7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. शेयर बाजार में आगे चलकर कौन से सेगमेंट आउटपरफॉर्म कर सकते हैं, इसपर IDBI कैपिटल के एके प्रभाकर ने मनी9 से बातचीत की.

प्रभाकर का कहना है, ‘पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में इंडेक्स ने रिकॉर्ड लेवल को छुआ है. हालांकि, इस दौरान स्टॉक्स की कीमतों में सुधार होता रहा है. अलग-अलग इंडस्ट्री पर दांव लगाने वाले अगर सिर्फ बढ़त के आधार पर निवेश कर रहे हैं, तो उन्हें सावधानी से ट्रेड करना चाहिए. ऐसे स्टॉक्स सिर्फ बाजार के मौजूदा माहौल के कारण चढ़े हैं.’

उनका मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (IT) और टेलीकॉम कुछ प्रमुख सेगमेंट हैं जो आउटपरफॉर्म करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जीवन बीमा सेगमेंट से HDFC लाइफ, SBI लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल और इसी तरह टेलीकॉम स्पेस के कुछ शेयरों में ऐसा हो सकता है. भारती एयरटेल और रिलायंस (RIL) को पसंद किया जा रहा है.’

इसी के साथ उनका सुझाव है कि केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar), एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance), नुवोको (Nuvoco) और कारट्रेड (CarTrade) जैसे नए IPO में से निवेशकों को सोच-समझकर चयन करना चाहिए.

 

Published - August 10, 2021, 04:52 IST