बैंक डिपॉजिट की कम ब्याज से परेशान हैं तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में हो जाएं शिफ्ट

पोस्ट ऑफिस में बैंक के फिक्सड डिपॉजिट के तर्ज पर टर्म डिपॉजिट(TD) की सुविधा है. 5 साल के TD पर 6.7 % का ब्याज मिल रहा है .


पोस्ट ऑफिस (post-office) की बचत योजना ब्याज के मामले में बैंक डिपॉजिट को मात दे रही है. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम हैं जो आपको 7% से ज्यादा का ब्याज कमा कर दे रहीं हैं. जैसी कि सुकन्या समृद्धी स्कीम में खाता खोलने पर मौजूदा ब्याज 7.6% का मिल रहा है . वहीं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में 7.4 % का ब्याज मिल रहा है . ब्याज के अलावा इन स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि कम है. 100 ,250 और 1000 रुपए के न्यूनतम निवेश का विकल्प पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में मिल जाएगा.

केवल 100 रुपए के निवेश का विकल्प मिलेगा पोस्ट ऑफिस स्कीम में

पोस्ट ऑफिस में बैंक की ही तरह रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं . इसमें आप हर महीने किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं.(RD) में निवेश की न्यूनतम राशि 100 रुपए है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. पोस्ट ऑफिस में 5 साल का RD खोल सकते हैं. फिलहाल RD पर 5.8% मिल रहा है .

बैंक FD से ज्यादा ब्याज किस पोस्ट ऑफिस स्कीम में मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस में बैंक के फिक्सड डिपॉजिट के तर्ज पर टर्म डिपॉजिट(TD) की सुविधा है. 5 साल के TD पर 6.7 % का ब्याज मिल रहा है . जबकि  SBI के 5 साल के FD के 5.4% का ब्याज मिल रहा है. 5 साल का टर्म डिपॉजिट सेक्शन 80C की टैक्स छूट भी दिलाता है .

हर महीने इनकम पाने का विकल्प

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 6.6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के जरिए इस स्कीम में निवेश शुरू किया जा सकता है.स्कीम में अधिक्तम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो अधिकतम निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है.स्कीम की खासियत है कि इसपर मिला ब्याज हर महीने आपके खाते में आता रहेगा. यानि ब्याज के लिए आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पूरी मैच्योरिटी तक इंतजार नहीं करना होगा.

 

Published - July 18, 2021, 07:00 IST