Credit Card लेने से पहले समझ लें उसके नफा-नुकसान

कैसे करें स्मार्ट इस्तेमाल ताकि ना लगे पेनाल्टी, समझें Credit Cards की सही इस्तेमाल टीना जैन कौशल से.


Credit Card: अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो Credit Card वास्तव में मददगार होते हैं. लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग लापरवाही से किया जाए, तो यह आसानी आपको लोन के जाल में फसा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड में इंटरेस्ट और पेनल्टी की दर सबसे ज्यादा होती है. आपको बता दें, ज्यादातर व्यक्तिगत लोन पर 11 से 20% की ब्याज दर होती है, जबकि क्रेडिट कार्ड 35% से 45% तक की दर से शुल्क चार्ज लेते हैं. इसलिए, सभी इन्वेस्ट एडवाइजर द्वारा समय पर क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या होगा अगर कोई क्रेडिट कार्ड के लोन के जाल में फंस जाए? आज मनी9 आपको क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े इन लोन्स से छुटकारा पाने के कुछ सुझाव दे रहा है.

Published - October 16, 2021, 04:07 IST