Bitcoin में निवेश से पहले समझ लें कितना लगेगा टैक्‍स

Cryptocurrency बिटकॉइन के जोरदार रिटर्न देखकर लोगों में Interest बढ़ा है, टीना जैन कौशल से जानें Bitcoin से कमाई पर टैक्स कितना लगता है.


क्रिप्टो निवेशकों का रोजमर्रा का जीवन हममें से बाकी लोगों से अलग है. जबकि एक नियमित निवेशक को केवल अच्छे रिटर्न के बारे में चिंता करने की ज़रूरत होती है, एक क्रिप्टो निवेशक की चिंताएं अधिक होती हैं. वैश्विक बाजार में डिजिटल करेंसीज यकीनन सबसे अस्थिर निवेश उपकरण हैं. कुछ दिन निवेशक बिटकॉइन (bitcoin) के बाजार मूल्य से घबराते हैं जबकि अन्य दिन भारत में इसकी वैधता के बारे में सोचने में व्यतीत होते हैं.

21 जुलाई को चार हफ्तों में पहली बार बिटकॉइन के 30,000 डॉलर से नीचे गिरने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में लगभग 98 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. हालांकि, बाजार दुर्घटना के बाद एक त्वरित रिकवरी हुई.

Published - October 23, 2021, 04:34 IST