बाजार वीकलीः इस हफ्ते निवेशकों की क्या हो रणनीति?

ब्रॉडर सेक्टर इंडेक्स में गुजरे कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दिखाई दी है और अब मार्केट्स में एक सेक्टर रोटेशन आएगा.


गुजरे हफ्ते मार्केट्स में गिरावट और तेजी दोनों देखी गईं, लेकिन ये अभी भी ऑल-टाइम हाई पर बने हुए हैं. ब्रॉडर सेक्टर इंडेक्स में गुजरे कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दिखाई दी है और अब मार्केट्स में एक सेक्टर रोटेशन आएगा. कुछ सेक्टरों में फ्रेश कैपिटल दिखाई दे रही है, जबकि अन्य में कंसॉलिडेशन दिख रहा है. आगे चलते 17600-17450 के नीचे जाने पर मार्केट्स को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा क्योंकि ये गिरावट पर खरीदारी का मौका बनाएगा. दूसरी ओर, बैंक निफ्टी अभी भी अंडरपरफॉर्म कर रहा है और ब्रॉडर रेंज में इसमें भी तेजी की उम्मीद है क्योंकि मार्केट में गिरावट पर इसमें भी खरीदारी होगी.

ज्यादा जानकारी के लिए बाजार वीकली देखिए. इस बार हमारे साथ लवलेश शर्मा मौजूद हैं जो कि फिनवर्सिफाई के टेक्निकल एनालिस्ट हैं. उन्होंने बताया है कि आने वाले हफ्ते में मार्केट्स किस ओर रुख कर सकते हैं.

Published - October 10, 2021, 12:16 IST