निफ्टी के मुकाबले अच्छा रिटर्न दे सकता है बैंक निफ्टीः मेहुल कोठारी

stock market news: मेहुल कोठारी का मानना है कि कोई कोल इंडिया (Coal India) और ल्यूपिन को खरीदने पर विचार कर किया जा सकता है.


S&P BSE सेंसेक्स सूचकांक 261.66 अंक या 0.48% की छलांग लगाकर सुबह के सौदों में 54,664.51 को छू गया, जो पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सर्वकालिक उच्च 52.73 अंक के भीतर आ गया. कारोबार के पहले घंटे में दर्ज किए गए सबसे मजबूत स्तर पर व्यापक एनएसई निफ्टी 50 बेंचमार्क 67.1 अंक या 0.41% बढ़कर 16,325.35 हो गया.

आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजारों तक पहुंचने के सर्वोत्तम तरीके के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “हम आगे बाजार के मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं. हालांकि, निफ्टी बैंक को अभी चुनना चाहिए क्योंकि यह निफ्टी को मात दे सकता है. निफ्टी बैंक अब लाइफटाइम हाई की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. पोजिशनल स्टॉप लॉस 35,500 होगा और लक्ष्य 37,500-37,700 देखा जा सकता है.”

अर्निंग्स से पहले उनका मानना है कि कोई कोल इंडिया (Coal India) और ल्यूपिन को खरीदने पर विचार कर किया जा सकता है क्योंकि वे मौजूदा स्तरों से 10-15% की बढ़त हासिल करने के लिए तैयार हैं.

स्टॉक सिफारिश

EIL | खरीदें | लक्ष्य: 78.5 | स्टॉप लॉस: 73

एक्सिस बैंक | खरीदें | लक्ष्य: 800 | स्टॉप लॉस: 720

Published - August 10, 2021, 11:59 IST