Arthaat: मइंगाई लगातार बढ रही है. बीते सप्ताह अर्थात में हमने महंगाई के संस्कार पर चर्चा की थी. इस सप्ताह बाजार सरकार के पीछे चल पडा. मोबाइल रीचार्ज, साबुन आदि सब महंगे होने की खबरें आने लगी. अर्थात में हमें कई सवाल भी मिले हैं, जिन्हें हम इस सत्र के अंत में शामिल करेंगे. आपका मोबाइल महंगा होना जरा भी स्वाभाविक नहीं है. इसके पीछे कई परतें हैं जिन्हें इस हफ्ते अर्थात में अंशुमान जी ने खोला है, लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने की है दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं के जिक्र के साथ. ऐसे में समझते हैं कि क्या रिश्ता है दुनिया की प्राचीन सभ्यताओं का मोबाइल रीचार्ज के महंगा होने से. इसे जानने के लिए देखें ये वीडियो –