क्या शेयर बाजार में होने जा रहा है करेक्शन? जानिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है

Stock Market Correction: शेयर बाजार की तेजी के बीच निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. उन्हें अच्छे स्टॉक्स चुनकर, उनमें बने रहना चाहिए


वैश्विक शेयर बाजार बीते सप्ताह में कमजोर नजर आ रहे थे. अमेरिका, यूरोप और एशिया के बाजारों में करेक्शन भी हुआ. भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian stock market) का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों से बेहतर रहा. बाकी बाजारों की तुलना में इसमें अधिक तेजी दिखी.

साथ में, विदेशी निवेशकों की तरफ से इन्वेस्टमेंट बढ़ने से लिक्विडी लेवल ऊंचे स्तर पर रहा. हाई नेटवर्थ के घरेलू निवेशकों और संस्थानों की ओर से भी निवेश बढ़ने से बाजार को बढ़ावा मिला.

इस दौरान निवेशकों को सतर्क रहने की भी सलाह दी जा रही है. उन्हें जोखिम से बचते हुए अच्छे स्टॉक्स चुनकर, उनमें बने रहना चाहिए. नई ऊंचाइयां छू रहे स्टॉक मार्केट और 60,000 का आंकड़ा पिछले हफ्ते पहली बार छूने वाले सेंसेक्स को एक्सपर्ट्स कैसे देख रहे हैं? यह जानने के लिए Money9 की साक्षी बत्रा ने इंडीट्रेड कैपिटल के ग्रुप चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्याय और कंप्लीट सर्किल के को-फाउंडर गुरमीत चड्ढा से बातचीत की.

Published - September 27, 2021, 03:22 IST