बाजार में सतर्कता के साथ कारोबार की जरूरतः मिलन वैष्णव

Zomato ने एक शानदार शुरुआत की है, और NSE पर इसका स्टॉक 116 रुपये पर खुला. ये इसके IPO ऑफर मूल्य 76 रुपये से 52.63% प्रीमियम था.


सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने शुक्रवार के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथकी, लेकिन तेज उतार-चढ़ाव के चलते ये शुरुआती तेजी जल्द ही खत्म हो गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76.39 अंक या 0.14% बढ़कर 52913.60 पर और निफ्टी 21 अंक या 0.13% ऊपर 15845 पर था.

Zomato ने 23 जुलाई को दलाल स्ट्रीट पर एक शानदार शुरुआत की, और NSE पर इसका स्टॉक 116 रुपये पर खुला. ये इसके IPO ऑफर मूल्य 76 रुपये से 52.63% प्रीमियम था.

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने Money9 से बातचीत में कहा, “ब्रेकआउट का फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहा है. हमें सावधानी से बाजार में ट्रेडिंग करने की जरूरत है. मैं इंडेक्स पर ट्रेडिंग के लिए निफ्टी पर फोकस करूंगा. कुल मिलाकर यह एक स्टॉक्स के हिसाब से निवेश वाला बाजार बना हुआ है.”

सेक्टोरल मूवमेंट पर उन्होंने कहा कि मेटल शेयरों में अभी कुछ तेजी दिखाई दे सकती है, हालांकि अल्पावधि में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है.

स्टॉक सिफारिश

गोदरेज प्रॉपर्टीज | खरीदें | लक्ष्य: 1620 | स्टॉप लॉस: 1528

अशोक लीलैंड | बेचें | लक्ष्य: 118 | स्टॉप लॉस: 127

 

Published - July 23, 2021, 01:14 IST