बाजार में तेज उछाल के बाद IT शेयरों में दिख सकती है मजबूती: क्रांति बाथिनी

मेटल इंडेक्स एक फीसदी गिरा है, जबकि एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.



मासिक एफएंडओ एक्सपायरी के बीच भारतीय बाजारों (Stock Market) में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है. मेटल इंडेक्स एक फीसदी गिरा है, जबकि एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथिनी ने इस बारे में मनी9 से बात की और बताया कि बाजार में चल रही अस्थिरता के बीच निवेशकों को क्‍या रणनीति अपनानी चाहिए.

उनके मुताबिक, बाजार (Stock Market) मजबूती के दौर में कारोबार कर रहे हैं जो एकतरफा तेजी के बाद एक अच्‍छा संकेत है. यहां तक ​​कि पहली बार आने वाले निवेशकों को भी जिन्होंने अब तक एकतरफा रैली देखी है, उन्हें शुरुआती सबक मिलेगा”. उनका यह भी मानना ​​है कि मौजूदा उतार-चढ़ाव के बावजूद धातुएं नए निवेशकों को धातु क्षेत्र में शेयरों में खरीदारी करने का अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा, “जो निवेशक मुनाफे में हैं वो कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं.

सेक्टरों में, वह बुनियादी बातों और विकास के अवसरों को देखते हुए आईटी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उनका मानना ​​है कि अब तक की शानदार रैली के बाद कुछ मजबूती की जरूरत है. उन्होंने कहा, “कोई अभी भी इन गिरावटों में मारुति को जोड़ने पर विचार कर सकता है क्योंकि यह सबसे बड़ी कार कंपनी है और निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न देगी.

Published - August 26, 2021, 02:57 IST