घरेलू इक्विटी बाजार के बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स ने 53,478.57 के नए उच्च स्तर को छुआ, जबकि निफ्टी 16,000 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
सेक्टरों में मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरा, जबकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आगे क्या हो सकता है, इस पर मनी9 ने अभिषेक बसुमलिक से बात की.
उनका कहना है, ‘हम इन स्तरों का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ये बस उपलब्धियां हैं. लंबी अवधि के निवेशकों को हमेशा की तरह गुणवत्ता के साथ बने रहना चाहिए. उन्हें ध्यान देना चाहिए कि क्या उनके स्टॉक में भी प्रगति हो रही है. कई सेगमेंट में वैल्यूएशन ज्यादा है, तेज उछाल आया है. बुनियादी तौर पर मजबूत कंपनियों पर नजर जरूर रखनी चाहिए. मेरा मानना है कि भारतीय बाजार कीमतों में किसी भी तरह के सुधार होने के बावजूद मजबूत स्थिति में बना रहेगा.’
बसुमलिक का कहना है कि यह किसी को पता नहीं है कि बाजार में करेक्शन कब होगा. ऐसे में लंबी अवधि के निवेशक के रूप में 20-25% कटौती के लिए तैयार रहना और गुणवत्ता के साथ बने रहना सबसे अच्छा है.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि निफ्टी अभी 18,000 के लक्ष्य तक जाएगा. निवेशकों को अब आय वृद्घि की संभावना पर ध्यान देना चाहिए. एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, केमिकल्स का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा. निवेशकों को कीमतों में आई उछाल का पीछा नहीं करना चाहिए. ना ही अफने पोर्टफोलियो की क्वॉलिटी बिगाड़नी चाहिए.’
घरेलू इक्विटी बाजार के बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स ने 53,478.57 के नए उच्च स्तर को छुआ, जबकि निफ्टी 16,000 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
सेक्टरों में मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरा, जबकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आगे क्या हो सकता है, इस पर मनी9 ने अभिषेक बसुमलिक से बात की.
उनका कहना है, ‘हम इन स्तरों का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ये बस उपलब्धियां हैं. लंबी अवधि के निवेशकों को हमेशा की तरह गुणवत्ता के साथ बने रहना चाहिए. उन्हें ध्यान देना चाहिए कि क्या उनके स्टॉक में भी प्रगति हो रही है. कई सेगमेंट में वैल्यूएशन ज्यादा है, तेज उछाल आया है. बुनियादी तौर पर मजबूत कंपनियों पर नजर जरूर रखनी चाहिए. मेरा मानना है कि भारतीय बाजार कीमतों में किसी भी तरह के सुधार होने के बावजूद मजबूत स्थिति में बना रहेगा.’
बसुमलिक का कहना है कि यह किसी को पता नहीं है कि बाजार में करेक्शन कब होगा. ऐसे में लंबी अवधि के निवेशक के रूप में 20-25% कटौती के लिए तैयार रहना और गुणवत्ता के साथ बने रहना सबसे अच्छा है.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि निफ्टी अभी 18,000 के लक्ष्य तक जाएगा. निवेशकों को अब आय वृद्घि की संभावना पर ध्यान देना चाहिए. एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, केमिकल्स का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा. निवेशकों को कीमतों में आई उछाल का पीछा नहीं करना चाहिए. ना ही अफने पोर्टफोलियो की क्वॉलिटी बिगाड़नी चाहिए.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।