7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से मिल सकती है बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन. डेढ़ साल यानी 18 महीने से रुका हुआ डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance – DA) और पेंशनर्स को मिलने वाला डियरनेस रिलीफ (Dearness Relief- DR) बहाल होने वाला है. सरकारी कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है. कोविड की वजह से DA/DR पर रोक लगी थी. इस फ्रीज की वजह से जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 का DA/DR नहीं दिया गया. अब जुलाई 2021 की चौथी किस्त का भी समय हो गया है तो एक साथ 4 सैलरी इंक्रीमेंट का फायदा मिलने वाला है.
DA फ्रीज के हटने पर आपकी सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी?
मंहगाई से लड़ने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को साल में दो बार DA/DR या मिलता है. जनवरी और जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते की घोषणा होती है. अभी तक DA कितना बढ़ा है इस चार्ट में देखिए-
जनवरी 2020 से 17% DA मिल रहा है.
जनवरी 2020 में 4% (मिला नहीं) – 17 % + 4% = 21%
जुलाई 2020 में 3% (मिला नहीं) – 17% + 4% +3 % = 24%
जनवरी 2021 में 4% (मिला नहीं)- 17 % + 4%+3 % +4 % = 28%
जुलाई 2021 (अनुमानित DA) 4 % – 17 % + 4%+3 % +4 % + 4% = 32%
आपके बटुए में कितना पैसा आएगा?
DA/DR की गणना सैलरी के बेसिक पर होती है. पे मेट्रिक्स के लेवल 1 के कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये हैं उन्हें 17% DA के आधार पर 3060 रुपये मिल रहें हैं. जब 32% DA मिलना शुरू होगा तो DA होगा 5760 रुपये. अलग पे ग्रेड के हिसाब से 2500 से 70-000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
इस वीडियो में देखिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरीः