ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने स्मॉलकैप फर्म फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 623 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के ऑपरेशंस में और सुधार आएगा क्योंकि डिमांड माहौल में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में इजाफा होने से सप्लाई चेन में स्थिरता आ रही है.
शुक्रवार को कोराबार के अंत में कंपनी के शेयर BSE पर 0.03 फीसदी चढ़कर 512.30 रुपये पर बंद हुए हैं. दूसरी ओर, BSE सेंसेक्स 182.75 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 52,386.19 अंक पर बंद हुआ है.
शेयरखान (Sharekhan) ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से इस सेक्टर की असंगठित क्षेत्र की कंपनियों पर बुरा असर पड़ा है और इससे फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) को अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली है.
फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) एक डेट फ्री कंपनी है और इसकी नेट कैश पोजिशन मौजूदा माहौल में इसे आरामदायक स्थिति देती है.
सरकार का ऑप्टिकल फाइबर केबल पर फोकस इसके कारोबार को और मजबूत करेगा और कंपनी की टेलीकॉम केबल्स की डिमांड बढ़ाएगा.
गुजरे 10 वर्षों में करीब 1,000 फीसदी की तेजी के साथ फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) के शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया है. इसके शेयर मार्च 2020 के निचले स्तर से अब तक करीब 200 फीसदी चढ़ चुके हैं.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने स्मॉलकैप फर्म फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 623 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के ऑपरेशंस में और सुधार आएगा क्योंकि डिमांड माहौल में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में इजाफा होने से सप्लाई चेन में स्थिरता आ रही है.
शुक्रवार को कोराबार के अंत में कंपनी के शेयर BSE पर 0.03 फीसदी चढ़कर 512.30 रुपये पर बंद हुए हैं. दूसरी ओर, BSE सेंसेक्स 182.75 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 52,386.19 अंक पर बंद हुआ है.
शेयरखान (Sharekhan) ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से इस सेक्टर की असंगठित क्षेत्र की कंपनियों पर बुरा असर पड़ा है और इससे फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) को अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली है.
फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) एक डेट फ्री कंपनी है और इसकी नेट कैश पोजिशन मौजूदा माहौल में इसे आरामदायक स्थिति देती है.
सरकार का ऑप्टिकल फाइबर केबल पर फोकस इसके कारोबार को और मजबूत करेगा और कंपनी की टेलीकॉम केबल्स की डिमांड बढ़ाएगा.
गुजरे 10 वर्षों में करीब 1,000 फीसदी की तेजी के साथ फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) के शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया है. इसके शेयर मार्च 2020 के निचले स्तर से अब तक करीब 200 फीसदी चढ़ चुके हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।