GST चोरी पकड़ने वाली संस्था डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस यानी DGGI और डायरेक्टर जनरल ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 11 हजार करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है. यह टैक्स चोरी देश में इंपोर्टेड सामान पर हुई है. देश के 24 बड़े आयातकों ने 11 हजार करोड़ रुपए की IGST चोरी की है. इसके लिए उन सभी आयातकों को DGGI तथा DRI की तरफ से नोटिस भेजा गया है.
एक दाम पर एक सी दवा बेचने की तैयारी
देश का दवा रेग्युलेटर NPPA सभी दवा कंपनियों को आदेश दे सकता है कि किसी एक फार्म्युलेशन की दवाओं का देशभर में एक ही भाव तय करें. यानी अलग-अलग ब्रांड के तहत अगर किसी एक फार्म्युलेशन की दवा बिकेगी तो उसका एक भी भाव होगा.