IGL करेगा पोर्टफोलियो से घाटे का एमिशन या Gujarat Gas?

केंद्र सरकार ने 2030 तक देश में कुल ईंधन खपत में नेचुरल गैस का हिस्सा बढ़ाकर 15 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है....जो फिलहाल केवल 6.5 फीसदी के आसपास है.....यानी कि पेट्रोल-डीजल, केरोसीन और LPG के बजाए CNG और PNG का इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार का फोकस है.....ऐसे में क्या CNG और PNG के वितरण से जुड़ी सिटी गैस कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करना सही होगा?....अगर हां तो IGL में निवेश करें या Gujarat Gas में?....जानने के लिए देखें Stocks मुकाबला का लेटेस्ट एपिसोड....

Published - May 14, 2023, 10:02 IST