कौन सा म्यूचुअल फंड बेहतर?
निवेश सलाहकार बैंक FD के बजाए Mutual Funds में निवेश करने की सलाह देते हैं. FD का पूरा फायदा लेने के लिए पूरा साल इंतजार करना पड़ता है और बीच में तोड़ने की नौबत आ जाए तो पेनाल्टी अलग से लग जाती है. इसलिए FD के बजाए किसी liquid fund में पैसा डालना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. पर किसी अच्छे liquid fund को चुना कैसे जाए? इस कैटेगरी में अच्छे लिक्विड फंड को चुनने से पहले किन पैमानों पर परखना चाहिए. जानने के लिए Mutual Fund मुकाबला का लेटेस्ट एपिसोड देखें.
Published - December 16, 2023, 09:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।