NSC या KVP, कौन सा निवेश बेहतर?

National Savings Certificate यानी राष्ट्रीय बचत पत्र और किसान विकास पत्र यानी KVP, इन दोनों छोटी बचत योजना में निवेश के क्या हैं नफा-नुकसान? दोनों ही सरकारी स्कीम है और निश्चित रिटर्न का वादा करती हैं इसलिए बिना जोखिम वाले निवेश हैं. लेकिन इसकी कमाई पर लग जाता है टैक्स. पर्सनल फाइनेंस मुकाबला में जानिए NSC और KVP में आपको किसमें निवेश करना चाहिए?

Published - July 1, 2023, 11:00 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।