कितना थमेगा प्रदूषण?

Delhi में Pollution को कम करने के लिए क्या है Delhi Government का मास्टर स्ट्रोक? दिल्‍ली परिवहन निगम के बेड़े में कुल इलेक्ट्रिक बसों की संख्‍या बढ़कर 800 हो गई है. इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये नई बसें सब्सिडी योजना के तहत खरीदी जाने वाली 921 बसों का हिस्‍सा हैं. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रि बसों के लिए 417 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है, वहीं दिल्‍ली सरकार इन बसों को खरीदने के लिए 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका लक्ष्‍य साल 2025 तक दिल्‍ली की सड़कों पर 8,000 इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है. उन्‍होंने कहा कि 2025 तक दिल्‍ली में 10,000 बसें होंगी और इसमें से 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. दिल्‍ली को इलेक्ट्रिक बसों के मामले में पूरी दुनिया में जानी जाएगी, देखिए Delhi Transport Minister, Kailash Gahlot के साथ Money9 की खास बातचीत.

Published - September 23, 2023, 10:01 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।