घर खरीदते वक्त मनपसंद आशियाना ढूंढने से लेकर पेपरवर्क में तमाम तरह की मुश्किलें आती हैं. रियल एस्टेट ब्रोकर आपकी मुश्किलों को कम कर सकता है. कैसे चुनें सही रियल एस्टेट ब्रोकर? रियल एस्टेट ब्रोकर में क्या खूबियां होनी चाहिए? एजेंट के गड़बड़ करने पर शिकायत कहां करें? जानें...