सस्ती होगी होम लोन EMI
7 फरवरी 2025 को होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की उम्मीद है।दि ऐसा होता है, तो होम लोन की ब्याज दरों में कमी आ सकती है, जिससे आपकी मासिक EMI कम होगी।दाहरण के लिए, 30 लाख रुपये के लोन पर 20 वर्षों के लिए 8.5% ब्याज दर पर वर्तमान EMI लगभग ₹26,035 है।दि ब्याज दर 8.25% हो जाती है, तो EMI घटकर लगभग ₹25,628 हो जाएगी, जिससे मासिक ₹407 और वार्षिक ₹4,884 की बचत होगी।सी प्रकार, 50 लाख रुपये के लोन पर EMI में भी कमी आएगी।ालांकि, यह ध्यान दें कि बैंकों द्वारा ब्याज दर में कटौती का लाभ आपके लोन पर कब और कितना मिलेगा, यह उनकी आंतरिक नीतियों और लोन की शर्तों पर निर्भर करता है।
Published - February 6, 2025, 03:29 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।