Warren Buffett का उत्तराधिकारी कौन?
दुनिया के सबसे मशहूर निवेशकों में से एक वॉरेन बफे ने अपनी 82 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के वारिस का ऐलान कर दिया है....काफी लंबे समय से वॉरेन अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे थे.....ऐसी भी खबरें आ रही थी कि वॉरेन बफे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को अपनी संपत्ति दे सकते है....क्योंकि वॉरेन ने साल 2006 से बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 39 अरब डॉलर से ज्यादा का दान दिया था....लेकिन अब बफे ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब कोई पैसा नहीं दिया जाएगा....अब बर्कशायर हैथवे के अगले चेयरमैन का नाम क्या है....इस नाम को फाइनल करने में इतना समय क्यों लगा....नए चेयरमैन का कोर टीम के लिए क्या संदेश है....बताएंगे सबकुछ आज के इस डिटेल्ड रिपोर्ट में....
Published - January 13, 2025, 02:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।